राहुल गांधी ने साधा निशाना, बोले-PM मोदी को आम जनता की नहीं अपने पूंजीपति दोस्तों की फिक्र

punjabkesari.in Thursday, Oct 22, 2020 - 01:21 PM (IST)

नेशनल डेस्क: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने देश की अर्थव्यवस्था को लेकर मोदी सरकार पर निशाना साधा। राहुल गांधी ने ट्वीट किया कि आम जनता पर बोझ बढ़ता जा रहा है और महंगाई की हर पार होती जा रही है। राहुल गांधी कविता के जैसे कुछ लाइनें ट्वीट की जिसमें उन्होंने किसानों की हालत से लेकर आम जनता के हाल के बारे में बात की। राहुल गांधी ने ट्वीट किया कि मोदी सरकार पूंजीपति मित्रों को मुनाफा पहुंचा रही है। बता दें कि इससे पहले बुधवार को राहुल गांधी ने चीन-भारत सैन्य गतिरोध के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा था।

PunjabKesari

राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री नहीं चाहते कि लोगों का ध्यान इस तथ्य की ओर जाए कि चीनियों ने हमारी जमीन पर कब्जा कर लिया है। राहुल गांधी ने कहा कि पिछले कुछ महीने में क्या आपने उन्हें चीन शब्द बोलते हुए सुना है? आपको क्या लगता है वह क्यों नहीं कह रहे हैं? प्रधानमंत्री चीन का जिक्र क्यों नहीं कर रहे। इसलिए कि वह नहीं चाहते कि देश के लोगों का ध्यान इस तथ्य की ओर जाए कि चीनियों ने हमारी जमीन पर कब्जा कर लिया है। '' उन्होंने प्रधानमंत्री से यह भी पूछा कि वह कब तक हमारे क्षेत्र से चीनियों को बाहर करने की सोच रहे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News