अमित शाह के बयान पर राहुल गांधी का पलटवार, भारत में कई भाषाएं होना हमारी कमजोरी नहीं है

punjabkesari.in Monday, Sep 16, 2019 - 07:52 PM (IST)

नई दिल्लीः गृह मंत्री अमित शाह द्वारा देश के लिए एक भाषा की पैरवी करने की पृष्ठभूमि में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को कहा कि कई भाषाओं का होना इस देश की कमजोरी नहीं है।

उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘‘कन्नड़, उड़िया, मराठी, हिंदी, तमिल, अंग्रेजी, गुजराती, बांग्ला, उर्दू, पंजाबी, कोंकणी, मलयालम, तेलुगू, असमिया, बोडो, डोगरी, मैथिली, नेपाली, संस्कृत, कश्मीरी, सिंधी, संथाली, मणिपुरी.... भारत की कई भाषाएं हमारी कमजोरी नहीं हैं।''
PunjabKesari
गौरतलब है कि अमित शाह ने हिंदी दिवस पर देश के लिए एक भाषा की पैरवी करते हुए कहा था कि सबसे ज्यादा बोली जाने वाली हिंदी समूचे भारत को एकजुट कर सकती है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Yaspal

Recommended News

Related News