राहुल गांधी का मोदी सरकार से सवाल- कब होगी राष्ट्र की सुरक्षा की बात?

punjabkesari.in Sunday, Jun 28, 2020 - 11:52 AM (IST)

नेशनल डेस्क: मोदी सरकार पर पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के हमले तेज होते जा रहे हैं। चीन के साथ लद्दाख में झड़प के मुद्दे पर लगातार हमलावर राहुल गांधी ने अब सवाल किया है कि राष्ट्र की सुरक्षा की बात कब होगी। माना जा रहा है कि उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' को लेकर यह तंज कसा है। 

PunjabKesari

राहुल गांधी ने रविवार को अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा कि कब होगी राष्ट्र रक्षा और सुरक्षा की बात? बता दें कि पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष ने भारत-चीन सीमा विवाद को लेकर भी प्रधानमंत्री पर कई बार हमला बोला था।  उन्होंने बीते दिनों पीएम को नरेंद्र मोदी की बजाए सरेंडर मोदी कहा था। 

 

कांग्रेस नेता ने सरकार से सवाल किया था कि हमारे सैनिकों को हथियार के बिना खतरे की ओर से किसने भेजा और इसके लिए कौन जिम्मेदार है? उन्होंने एक वीडियो जारी कर कहा था कि चीन ने शस्त्रहीन भारतीय सैनिकों की हत्या करके बहुत बड़ा अपराध किया हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

vasudha

Recommended News

Related News