राहुल गांधी ने लॉकडाउन को बताया फेल, आगे की रणनीति को लेकर पीएम मोदी से मांगा जवाब

punjabkesari.in Tuesday, May 26, 2020 - 12:34 PM (IST)

नेशनल डेस्क:  पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष ब्राहुल गांधी लॉकडाउन और वासी मजदूरों के मुद्दे को लेकर मोदी मोदी सरकार पर हमलावर हैं। अब इसी कड़ी में उन्होंने आज वह प्रेस कांफ्रेस कर कहा कि लॉकडाउन से देश को कोई फायदा नहीं हुआ है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आड़े हाथो लेते हुए पूछा कि कोरोना से निपटने के लिए अब आप क्या करोगें।

PunjabKesari

हिंदुस्तान का लॉकडाउन फेल हुआ

  • मोदी जी ने 21 दिन में कोरोना की लड़ाई जीतने की बात कही थी। लगभग 60 दिन हो चुके हैं। 
  • हिंदुस्तान पहला देश है, जो बीमारी के बढ़ते वक़्त लॉकडाउन हटा रहा है।
  • दुनिया के बाकी देशों ने लॉकडाउन तब हटाया, जब बीमारी कम होनी शुरू हुई। 
  • ऐसे में ये स्पष्ट है कि हमारे यहां लॉकडाउन विफल हो गया है। जो लक्ष्य मोदी जी का था, वो पूरा नहीं हुआ।

PunjabKesari
प्रधानमंत्री जी की रणनीति क्या है?

  • अब हम सम्मानपूर्वक भाजपा सरकार और प्रधानमंत्री जी से पूछना चाहते हैं कि "प्लान बी" क्या है?
  • बीमारी 21 दिन में कम नहीं हुई, बल्कि बढ़ रही है। 
  • प्रधानमंत्री जी की रणनीति क्या है? लॉकडाउन से कैसे निपटोगे? 
  • मजदूर भाई-बहनों, MSMEs की मदद कैसे करोगे? ये राजनीति नहीं है, बल्कि मेरी चिंता है। 
  • बीमारी बढ़ती जा रही है। इसलिए ये सवाल मैं पूछ रहा हूं। 

PunjabKesari

जो होना था, वो नहीं हुआ

  • सरकार क्यों फेल हुई ये मुद्दा नहीं है, मुद्दा ये है कि देश में अभी क्या हो रहा है।
  • लॉकडाउन फेल हुआ है। इससे जैसी उम्मीद थी, वैसा नहीं हुआ है। सरकार की आगे की योजना क्या है।
  • मजदूरों, छोटे बिजनसों आदि के लिए सरकार अपनी योजना बताए। जो होना था, वो नहीं हुआ।
  • पैकेज के बारे में कई प्रेस कॉन्फ्रेंस हुईं, हमें बहुत उम्मीदें थीं, पीएम ने कहा कि यह जीडीपी का 10% होगा।
  • वास्तविकता यह है कि ये जीडीपी के 1% से भी कम है और उसमें भी ज्यादातर लोन है, नकद नहीं। 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

vasudha

Recommended News

Related News