बच्चों को महामारी से बचाने के लिए मोदी सरकार की नींद तोड़नी होगी: राहुल गांधी

punjabkesari.in Tuesday, May 18, 2021 - 01:11 PM (IST)

नेशनल डेस्क: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक बार फिर देश में कोरोना से मचे तूफान को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि देश में कोरोना की तीसरी लहर की भविष्यवाणी हो रही है और इसे देखते हुए समय रहते बच्चों को महामारी से बचाने के लिये पर्याप्त उपाय करने की सख्त जरूरत है।

PunjabKesari

सरकार की नीति पर उठाए सवाल
राहुल गांधी ने  मंगलवार को कोरोना से निपटने की सरकार की नीति पर सवाल उठाते हुए कहा कि महामारी से बच्चे सुरक्षित रहें इसके लिए मोदी सरकार को नींद से जगाना जरूरी है ताकि समय पर इलाज की पुख्ता व्यवस्था की जा सके। उन्होंने ट्वीट किया कि बच्चों को आने वाले समय में कोरोना से सुरक्षित रखने के उपाय करने की जरूरत होगी।

PunjabKesari

 बाल चिकित्सा सेवाओं पर दिया जाए जाेर: राहुल गांधी 
कांग्रेस नेता ने कहा कि  स्थिति से निपटने के लिए बाल चिकित्सा सेवाएं और टीकाकरण-उपचार से संबंधी उपाय पहले से ही होने चाहिए। भारत के भविष्य के लिये जरूरी है कि वर्तमान मोदी‘व्यवस्था'को दुरुस्त करने के लिए उसे नींद से झकझोरा जाए।''

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

vasudha

Recommended News

Related News