राहुल गांधी ने असम नाव हादसे पर दुख जताया, कार्यकर्ताओं के लिए कही ये बात

punjabkesari.in Wednesday, Sep 08, 2021 - 11:02 PM (IST)

नई दिल्लीः कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने असम में हुई नौका दुर्घटना पर बुधवार को दुख व्यक्त किया और उम्मीद जताई कि बचाव अभियान से बहुत सारे लोगों की जान बचाई जा सकेगी। उन्होंने फेसबुक पोस्ट में कहा, ‘‘असम में नौका डूबने की दुखद की घटना की खबर मिली। ब्यौरे की प्रतीक्षा है। मैं पीड़ितों के परिवारों के प्रति अपनी संवेदना प्रकट करता हूं।'' राहुल गांधी ने स्थानीय कांग्रेस कार्यकर्ताओं का आह्वान किया कि वे राहत एवं बचाव कार्यक्रम में हर संभव मदद करें। 
PunjabKesari
असम के जोरहाट जिले में ब्रह्मपुत्र नदी में निमती घाट के पास बुधवार को एक बड़ी निजी नौका सरकारी नाव से टकराने के बाद डूब गई, जिसमें कई लोगों के मारे जाने की आशंका है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि टक्कर तब हुई जब निजी नाव 'मा कमला' निमती घाट से माजुली की ओर जा रही थी और सरकारी स्वामित्व वाली नौका 'त्रिपकाई' माजुली से आ रही थी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Recommended News

Related News