बच्चों के भविष्य को लेकर UGC पर भड़के राहुल गांधी, कहा- भ्रम ना करो पैदा(Video)

punjabkesari.in Friday, Jul 10, 2020 - 01:51 PM (IST)

नेशनल डेस्क: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने छात्रों के भविष्य को लेकर विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) को आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि यूजीसी को भ्रम की स्थिति पैदा करने की बजाय स्पष्ट फैसला लेकर छात्रों को उनके पूर्व के प्रदर्शन के आधार पर बिना परीक्षा पास कर देना चाहिए। 

 

राहुल गांधी ने कांग्रेस की ओर से सोशल मीडिया पर चलाए गए ‘स्पीक अप फॉर स्टूडेंट्स' अभियान के तहत वीडियो जारी कर यह आरोप भी लगाया कि यूजीसी भ्रम की स्थिति पैदा कर रहा है। उन्होंने कहा कि कोविड ने बहुत लोगों को नुकसान पहुंचाया है। स्कूल, कॉलेज और विश्वविद्यालय के हमारे छात्रों को बहुत कष्ट सहना पड़ा है। कोरोना महामारी के बीच परीक्षाएं कराना पूरी तरह अनुचित है।

 

कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया कि आईआईटी और कई कॉलेजों ने परीक्षा रद्द कर बच्चों को प्रोन्नति दी है, लेकिन यूजीसी भ्रम की स्थिति पैदा कर रही है। उन्होंने कहा कि यूजीसी को विद्यार्थियों की आवाज सुननी चाहिए और परीक्षाएं रद्द कर उन्हें उनके पिछले प्रदर्शन के आधार पर प्रोन्नति देनी चाहिए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

vasudha

Recommended News

Related News