घोषणा करने में माहिर मोदी सरकार का आर्थिक पैकेज भी साबित हुआ जुमला : राहुल गांधी

punjabkesari.in Monday, Dec 14, 2020 - 11:24 AM (IST)

नेशनल डेस्क: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी केंद्र सरकार को घेरने का कोई मौका नहीं छोड़ना चाहते। वह आए दिन किसी ना किसी मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सरकार पर हमला बोल ही देेते हैं। इस बार उन्होंने  कोरोना संकट के दौरान घोषित किए गए 20 लाख करोड़ रुपए के आर्थिक पैकेज को लेकर अपनी भड़ास निकाली। 

PunjabKesari

राहुल गांधी ने सोमवार को कहा कि कोरोना संकट के दौरान सरकार ने जो 20 लाख करोड़ रुपए का आर्थिक पैकेज घोषित किया वह जमीन पर नहीं उतरा और घोषणा करने में माहिर सरकार का यह पैकेज भी जुमला साबित हुआ। उन्होंने ट्वीट किया कर लिखा कि  चुनावी जुमला- 15 लाख अकाउंट में, कोरोना जुमला- 20 लाख करोड़ का पैकेज। 

 

यह भी पढ़ें:  किसान आंदोलन के बीच IRCTC ने भेजे दो करोड़ ई-मेल, बताया पीएम मोदी का सिखों से कितना है जुड़ाव
 

 इसके साथ ही राहुल गांधी ने एक खबर भी पोस्ट की है जिसमें सूचना के अधिकार-आरटीआई के तहत मांगी गई जानकारी में सरकार ने बताया है कि इस साल मई में जो 20 लाख करोड़ रुपए के आर्थिक पैकेज की घोषणा कोरोनो से निपटने के लिए की गई थी उसका महज 10 फ़ीसदी पैसा ही वितरित हुआ है। कांग्रेस नेता ने कहा कि इस तरह से 15 लाख रुपए खाते में डालने के चुनावी जुमले की तरह मोदी सरकार का 20 लाख करोड़ रुपए का पैकेज भी कोरोना जुमला साबित हुआ है। 

यह भी पढ़ें:  पहाड़ पर बर्फबारी से मैदानी इलाकों में पलटा मौसम, अगले 2 दिन में कड़ाके की सर्दी के आसार
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

vasudha

Recommended News

Related News