विदेश नीति को लेकर राहुल गांधी का मोदी सरकार पर हमला, बोले- यह गलती एक दिन देश को पड़ेगी भारी

punjabkesari.in Friday, Feb 25, 2022 - 12:40 PM (IST)

नेशनल डेस्क: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि विदेश नीति को लेकर मोदी सरकार जो रणनीतिक गलतियां कर रही है उसका खामियाजा देश को भुगतना पड़ेगा। राहुल गांधी ने ट्वीट किया, ‘‘ इस सरकार की रणनीतिक गलतियां बहुत महंगी साबित होंगी। कांग्रेस नेता ने इसके साथ ही कुछ अखबारों में छपी खबरें भी पोस्ट की है जिनमें एक अखबार ने लोकसभा में राहुल गांधी के बयान को उद्धृत करते हुए कहा है कि मोदी सरकार की रणनीतिक गलतियों के कारण चीन और पाकिस्तान एक साथ आ गए है।

 

एक दूसरी खबर में विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहते है कि चीन के साथ भारत के संबंध बहुत कठिन दौर से गुजर रहे है। उन्होंने एक और खबर पोस्ट की है जिसमे सवाल किया गया कि क्या चीन की मदद से पाकिस्तान रूस में पुल का निर्माण करेगा। इस सवाल पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान हां बोलते हैं और फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आलोचना करते हैं। इसी में एक और खबर दी गई है जिसमें कहा गया है कि पाकिस्तान और रूस के बीच बढ़ते संबंध वैश्विक स्तर पर नए समीकरण पैदा कर रहे है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Seema Sharma

Recommended News

Related News