BJP पर राहुल गांधी के हमले हुए और तेज, अब बताया 'अंधी-बहरी सरकार'

punjabkesari.in Saturday, Aug 08, 2020 - 11:18 AM (IST)

नेशनल डेस्क: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के मोदी सरकार पर हमले तेज होते जा रहे हैं। अब इस बार उन्होंने आशा कार्यकर्ताओं को लेकर सरकार को आड़े हाथों लेते हुए उन्हे अंधी और बहरी करार बता डाला। 

PunjabKesari

राहुल गांधी ने आशा कार्यकर्ताओं की स्थिति को लेकर सरकार पर हमला करते हुए कहा कि वह अंधी-बहरी है इसलिए आशा बहिनों की बात नहीं सुनती। उन्होंने शनिवार को ट्वीट किया कि आशा कार्यकर्ता देशभर में घर-घर तक स्वास्थ्य सुरक्षा पहुँचती हैं। 

PunjabKesari
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने लिखा कि वो सही मायने में स्वास्थ्य वॉरियर्स हैं लेकिन आज ख़ुद अपने हक़ के लिए हड़ताल करने पर मजबूर हैं। सरकार गूंगी तो थी ही, अब शायद अंधी-बहरी भी हो गयी है। उन्होंने आशा कार्यकर्ताओं को कोरोना योद्धा बताते हुए कहा कि छह लाख आशा कार्यकर्ता सरकार की अनदेखी के कारण हड़ताल पर जाने को मजबूर है। 

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

vasudha

Recommended News

Related News