कोरोना वायरस ने फिर बढ़ाई चिंता, शोधकर्ता बोले- तीन महीने में पहली बार एक से ऊपर पहुंची ‘R Value'

punjabkesari.in Wednesday, Apr 20, 2022 - 04:27 PM (IST)

नेशनल डेस्क: चेन्नई के गणितीय विज्ञान संस्थान के एक शोधकर्ता का अनुमान है कि कोविड-19 के लिए भारत में प्रभावी रीप्रोडक्शन नंबर (आर) जनवरी के बाद पहली बार बढ़कर एक से अधिक हो गया है। यह नंबर बताता है कि संक्रमण कितनी तेजी से फैल रहा है। सीताभ्र सिन्हा के अनुसार पिछले कुछ हफ्तों में लगातार बढ़ रही आर वैल्यू 12-18 अप्रैल के बीच के सप्ताह के लिए 1.07 थी। जबकि 5-11 अप्रैल के सप्ताह में यह 0.93 थी। सिन्हा ने कहा कि पिछली बार आर वैल्यू एक से ऊपर (1.28) 16-22 जनवरी के बीच के सप्ताह में थी।

महामारी की शुरुआत से ही भारत के लिए आर वैल्यू पर नजर रखने वाले गणितज्ञ ने बताया, ‘‘आर-वैल्यू में यह बढ़ोतरी सिर्फ दिल्ली की वजह से ही नहीं हो रही बल्कि हरियाणा और उत्तर प्रदेश के कारण भी हुई है।'' एक से अधिक आर वैल्यू से पता चलता है कि उपचाराधीन मामलों की संख्या में वृद्धि हुई है। महामारी को नियंत्रित करने के लिए आर वैल्यू एक से नीचे होनी चाहिए। एक से कम आर वैल्यू से पता चलता है कि बीमारी फैलना बंद हो जाएगी क्योंकि ज्यादा लोग संक्रमित नहीं हो रहे। इस वर्ष आर वैल्यू 1-10 जनवरी के बीच उच्चतम थी, जो 2.98 तक पहुंच गयी, जब भारत में कोरोना वायरस के ओमीक्रोन स्वरूप की वजह से तीसरी लहर शुरू हुई थी।

सिन्हा ने कहा कि लगभग सभी प्रमुख शहरों मुंबई, बेंगलुरु और चेन्नई में आर वैल्यू एक से अधिक है। वास्तव में, दिल्ली और उत्तर प्रदेश में आर वैल्यू दो से ऊपर है। कोलकाता के लिए डेटा उपलब्ध नहीं है। अनुमानित आर वैल्यू 18 अप्रैल को समाप्त सप्ताह में दिल्ली के लिए 2.12, उत्तर प्रदेश के लिए 2.12, कर्नाटक के लिए 1.04, हरियाणा के लिए 1.70, मुंबई के लिए 1.13, चेन्नई के लिए 1.18 और बेंगलुरु के लिए 1.04 है। प्रमुख राज्यों में, केरल और महाराष्ट्र में क्रमशः 0.72 और 0.88 आर वैल्यू हैं, जो एक से कम है। सिन्हा ने कहा, ‘‘कर्नाटक में भी वर्तमान में आर वैल्यू एक से अधिक है, जो शायद बेंगलुरु में बढ़ते मामलों के कारण हुआ है।''

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के बुधवार को अद्यतन किए गए आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 2,067 नए मामले सामने आने के बाद देश में कोरोना वायरस से अब तक संक्रमित हो चुके लोगों की संख्या बढ़कर 4,30,47,594 हो गई। वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या भी बढ़कर 12,340 पर पहुंच गई। पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 480 की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। आंकड़ों के अनुसार, संक्रमण की दैनिक दर 0.49 प्रतिशत और साप्ताहिक दर 0.38 प्रतिशत है। दिल्ली में मंगलवार को कोविड-19 के मामलों में करीब 26 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई थी लेकिन संक्रमण दर 4.42 प्रतिशत दर्ज की गई। राष्ट्रीय राजधानी में मंगलवार को 632 नए मामले आए थे, वहीं सोमवार को 501 लोगों के संक्रमित होने की सूचना मिली थी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Recommended News

Related News