उड़ीसा कांड को लेकर सड़कों पर उतरे सिख युवा, केन्द्र सरकार के खिलाफ लगाए नारे

punjabkesari.in Tuesday, Jun 30, 2020 - 07:36 PM (IST)

कठुआ : अकाली दल और खालसा दल ने ओडिशा में गुरुद्वारा ढहाए संबंधी मामले को लेकर अपना रोष दर्ज करवाया है। सिक्ख युवाओं ने इसके विरोध में ओडिशा सरकार का पुतला जलाकर अपना विरोध दर्ज करवाया। प्रदर्शनकारियों में वलजीत सिंह, मनिंद्र सिंह, लखविंद्र सिंह ने कहा कि भुवनेश्वर से कुछ किलोमीटर की दूरी पर एतिहासिक गुरुद्वारा को ढहाया गया है जिसका वीडियो भी वायरल हो रहा है और इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सिक्खों के प्रथम गुरु श्री गुरू नानक देव जी ने भी वहां अपने दौरे के दौरान गुरवाणी उचारी थी।

उन्होंने कहा कि कभी दिल्ली तो कभी ओडिशा  में सिक्खों की आस्था को निशाना बनाया जा रहा है। गुरुद्वारे को ढहाकर सिक्खों की भावनाओं को आहत किए जाने का काम किया गया है। जो बर्दाश्त से बाहर है। उन्होंने मांग करते हुए कहा कि गुरुद्वारा की भूमि वापिस सिक्ख समाज को दी जानी चाहिए ताकि वे फिर से वहां रहत मर्यादा के अनुसार वहां अपनी धार्मिक गतिविधियां चला सकें। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Monika Jamwal

Recommended News

Related News