सुरन्कोट अस्पताल में महिला की मौत, गुस्साए लोगों ने अस्पताल प्रशासन पर लगाए आरोप

punjabkesari.in Monday, Jul 11, 2022 - 10:31 PM (IST)

        पुंछ(धनुज शर्मा): रविवार देर शाम उपजिला अस्पताल सुरन्कोट में एक महिला की हुई मौत के बाद महिला के परिजनों एवम अन्य लोगों ने अस्पताल प्रशासन पर अनदेखी का आरोप लगाते हुये ज़ोरदार प्रदर्शन किया ।


जानकारी के अनुसार तहसील सुरन्कोट निवासी अब्दुल हमीद की पत्नी नीलोफर को उपचार हेतु उपजिला अस्पताल सुरन्कोट लाया गया जहां पर कुछ ही देर बाद महिला ने दम तोड़ दिया जिसके उपरांत वहां उपस्थित महिला के परिजनों एवम अन्य लोगों ने अस्पताल प्रबन्धन के ख़िलाफ़ ज़ोरदार प्रदर्शन करते हुये लापरवाही का इल्ज़ाम लगाया।

 

लोगों ने आरोप लगाते हुये क़हा, जब हमने महिला को उपचार हेतु लाया तब वहां कोई चिकित्सक कोई कर्मचारी नहीं था और उपचार नहीं मिल पाने के कारण महिला की मौत हुई । लोगों के गुस्से को देखते हुये अस्पताल प्रशासन द्वारा थानाप्रभारी सुरन्कोट को फोन किया जिसके उपरांत थानाप्रभारी दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और मशक्कत के बाद लोगों को समझा बुझाकर पूरी जांच के बाद आरोपियों के ख़िलाफ़ कड़ी कारवाई का आश्वासन दिया।

 

जब पंजाब केसरी द्वारा खंड चिकित्सा आधिकारी सुरन्कोट से पूरे मामले पर बात करनी चाही तो उन्होने फोन नहीं उठाया।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Monika Jamwal

Recommended News

Related News