लोगों को पेश आ रही परेशानियां, बिजली के ट्रांसफार्मर की क्षमता बढ़ाने की मांग

punjabkesari.in Saturday, Jan 16, 2021 - 01:35 PM (IST)

कठुआ : पंचायत ढल्ली में ट्रांसफार्मर की क्षमता बढ़ाने की मांग लोगों ने की है। इसी को लेकर एक प्रतिनिधिमंडल ने बिजली विभाग के कार्यकारी अभियंता से मुलाकात की। जिसकी अगुवाई बी.डी.सी. चेयरमैन सुदेश कुमार ने की। उन्होंने कहा कि ट्रांसफार्मर में खराबी के चलते बार बार बिजली आपूर्ति ठप हो रही थी। कई बार ट्रांसफार्मर खराब भ्भी हुआ। विभागीय टीम ने गत दिनों गुहार लगाने के बाद मौके का दौरा किया।

 

विभाग के अधिकारियों ने आश्वासन दिया था कि ट्रांसफार्मर 250केवी का लगाया जाएगा। परंतु कुछ लोग इसमें खल्ल डालने का काम कर रहे हैं। कुछ लोग स्थानीय लोगों से पैसा ले रहे हैं वो पैसा किस लिए लिया जा रहा है इसकी जांच भी विभाग करवाए। उन्होंने मांग करते हुए कहा कि लोगों को बिजली समस्या से निजात दिलाई जाए  और वहां ट्रांसफार्मर लगाया जाए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Monika Jamwal

Recommended News

Related News