रामनवमी शोभायात्रा पर हमले के विरोध में दिल्ली सरकार को पुतला फूंका
punjabkesari.in Tuesday, Apr 19, 2022 - 06:36 PM (IST)

साम्बा : दिल्ली में रामनवमी शोभायात्रा पर हमले का हिन्दू संगठनों ने विरोध किया है। आज विजयपुर में विश्व हिन्दू परिषद और बजरंग दल द्वारा दिल्ली हिंसा के खिलाफ प्रदर्शन किया गया और दिल्ली की अरविन्द केजरीवाल सरकार का पुतला फूंका गया।
इस मौके पर बजरंग दल के जिला प्रधान अंशु शर्मा ने बताया कि पिछले कुछ दिनों में जिस प्रकार से रामनवमी और हनुमान जयंती की शोभा यात्राओं पर हमले हुए हैं व हिन्दुओं को टारगेट किया जा रहा है। ये सब सोची समझी साजिश के तहत हो रहा है व कुछ शरारती तत्वों द्वारा देश के माहौल खराब करने का प्रयास किया जा रहा है जिसकी उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए। हिन्दू संगठनों के नेताओं ने कहा कि ऐसे लोगों पर कड़ी करवाई होनी चाहिए ।
अंशु शर्मा ने कहा हिन्दू शांति प्रिय लोग हैं जो नहीं चाहते कि देश का माहौल खऱाब हो। इसलिए प्रशासन इन पर कड़ी करवाई करे अन्यथा हालात खराब होंगे। इस मौके पर राहुल शर्मा उपप्रधान बजरंग दल, विकास चौधरी सुपवाल खंड प्रधान, वरुण शर्मा, रोहित शर्मा, वंश शर्मा , रघुनंदन, अक्षय, अजेश दुबे आदि शामिल थे।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

HPSSC ने घोषित किया विभिन्न पदों की लिखित छंटनी परीक्षा का परिणाम, जानें पूरी डिटेल

ताइवान से अमेरिकी विमान की उड़ान से भड़का चीन, कहा- क्षेत्र में शांति को खतरे में डाल रहा अमेरिका

चिदंबरम ने गर्भपात संबंधी अमेरिकी उच्चतम न्यायालय के फैसले की आलोचना की

ब्रिटेन की ख़ुशी पटेल ने जीता मिस इंडिया वर्ल्डवाइड 2022 का खिताब