प्रधानमंत्री आम बजट में स्वास्थ्य क्षेत्र के प्रावधानों पर शनिवार को करेंगे वेबिनार को संबोधित

punjabkesari.in Friday, Feb 25, 2022 - 12:19 PM (IST)

नेशनल डेस्क: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को आम बजट-2022 में स्वास्थ्य क्षेत्र के लिए किए गए प्रावधानों पर आयोजित एक वेबिनार को संबोधित करेंगे। केंद्रीय स्वास्थ्य व परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी एक बयान के मुताबिक, इस वेबिनार में तीन सत्र रखे गए हैं। इनमें आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन, ई संजीवनी और टेलीमेंटल स्वास्थ्य कार्यक्रम शामिल हैं। बयान के मुताबिक, इस वेबिनार का उद्देश्य स्वास्थ्य क्षेत्र में सरकार की ओर से उठाए गए कदमों को आगे बढ़ाने में विभिन्न हितधारकों को शामिल करना है।

मंत्रालय ने कहा कि प्रधानमंत्री अपने संबोधन के जरिए आम बजट-2022 में स्वास्थ्य क्षेत्र में किए गए प्रावधानों पर आगे बढ़ने की कार्ययोजना का खाका पेश करेंगे। इस वेबिनार में गहन विचार विमर्श भी किया जाएगा और इसमें स्वास्थ्य मंत्रालय, नीति आयोग, उद्योग जगत, स्टार्टअप्स और अकादमिक जगत के प्रमुख वक्ता शिरकत करेंगे। इस दौरान हितधारकों के साथ एक संवाद सत्र का भी आयोजन किया जाएगा। समापन सत्र की अध्यक्षता केंद्रीय स्वास्थ्य व परिवार कल्याण मंत्री मनसुख मांडविया और केंद्रीय आयुष मंत्री सर्बानंद सोनोवाल संयुक्त रूप से करेंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Hitesh

Recommended News

Related News