प्रधानमंत्री शुक्रवार को डिजिटल माध्यमों से उज्बेकिस्तान के राष्ट्रपति के साथ करेंगे बैठक

punjabkesari.in Thursday, Dec 10, 2020 - 12:06 AM (IST)

नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उज्बेकिस्तान के राष्ट्रपति शावकत मिर्जियोयेव शुक्रवार को डिजिटल माध्यमों से एक बैठक करेंगे, जिस दौरान दोनों नेता द्विपक्षीय संबंधों से जुड़े विभिन्न विषयों पर चर्चा करने के अलावा क्षेत्रीय एवं वैश्विक मुद्दों पर विचार प्रकट करेंगे। विदेश मंत्रालय ने एक बयान में यह जानकारी दी। बयान में कहा गया है कि दोनों देशों की सरकारों के बीच कई समझौते होने की भी उम्मीद है। 
PunjabKesari
विदेश मंत्रालय ने कहा,'' प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उज्बेकिस्तान के राष्ट्रपति शावकत मिर्जियोयेव के बीच 11 दिसंबर को डिजिटल माध्यमों से एक बैठक होगी। यह भारत और किसी मध्य एशियाई देश के बीच पहली द्विपक्षीय वर्चुअल शिखर बैठक होगी।''बयान में कहा गया है कि दोनों नेता द्विपक्षीय संबंधों के सभी विषयों पर चर्चा करेंगे, जिनमें कोविड बाद की दुनिया में दोनों देशों के बीच संबंधों को मजबूत करना भी शामिल है। वे परस्पर हित के क्षेत्रीय एवं वैश्विक मुद्दों पर भी विचारों का आदान-प्रदान करेंगे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Pardeep

Recommended News

Related News