ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री रद्द कर सकते हैं भारत दौरा, जंगलों की लगी आग ने बढ़ाई टेंशन

punjabkesari.in Friday, Jan 03, 2020 - 04:34 PM (IST)

मेलबर्न: ऑस्ट्रेलिया में जंगलों में लगी भीषण आग के बीच प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन ने शुक्रवार को ऐसे संकेत दिए कि वह भारत की अपनी पहली आधिकारिक यात्रा रद्द कर सकते हैं। यह यात्रा 13 जनवरी से होने वाली है। ऑस्ट्रेलिया के दक्षिण-पूर्वी क्षेत्रों में लगी भीषण आग से अब तक कम से कम 20 लोगों की मौत हो चुकी है और कई पर्यटक फंसे हुए हैं।

 

ऑस्ट्रेलिया सरकार ने गुरुवार को आपात स्थिति की घोषणा करते हुए सड़कों को बंद कर दिया है और निवासियों, पर्यटकों को वहां से निकाला जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निमंत्रण पर मॉरिसन 13-16 जनवरी के बीच भारत की यात्रा पर जाने वाले थे। मॉरिसन ने कहा कि भारत की यात्रा रद्द करने के बारे में आगे घोषणा की जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News