प्रधानमंत्री ने खेलो इंडिया शीतकालीन खेलों का उद्घाटन किया, जम्मू कश्मीर को बनायेंगे शीत खेलों का गढ

punjabkesari.in Friday, Feb 26, 2021 - 07:55 PM (IST)


नयी दिल्ली:  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को गुलमर्ग में दूसरे खेलो इंडिया शीतकालीन खेलों का उद्घाटन करते हुए कहा कि जम्मू कश्मीर को शीत खेलों का गढ बनाने की दिशा में यह अहम कदम है । दो मार्च को खत्म हो रहे इन खेलों में 27 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के खिलाड़ी भाग ले रहे हैं ।

PunjabKesari

मोदी ने वर्चुअल संबोधन में कहा ,"यह अंतरराष्ट्रीय शीतकालीन खेलों में भारत की उपस्थिति दर्ज कराने और जम्मू कश्मीर को शीत खेलों का गढ बनाने की दिशा में एक कदम है ।" उन्होंने कहा ,"ये खेल 'एक भारत, श्रेष्ठ भारत' के संकल्प को मजबूत करेंगे । मुझे बताया गया है कि इस बार प्रतियोगियों की संख्या दुगुनी हो गई है । यह शीतकालीन खेलों के प्रति लोगों के बढते रूझान का संकेत है ।"

 

इन खेलों में अल्पाइन स्कीइंग, नोर्डिक स्की, स्नोबोर्डिंग, स्की पर्वतारोहण, आइस हॉकी और आइस स्केटिंग शामिल है ।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Monika Jamwal

Recommended News

Related News