रविदास जयंती पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने देशवासियों को दी शुभकामनाएं

punjabkesari.in Friday, Feb 26, 2021 - 09:38 PM (IST)

नई दिल्लीः राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने गुरु रविदास जयंती के पावन अवसर पर देशवासियों को बधाई और शुभकामनाएं दी है। कोविंद ने अपने शुभकामना संदेश में कहा है,‘‘गुरु रविदास जयंती के पावन अवसर पर, मैं सभी देशवासियों को बधाई और शुभकमनाएं देता हूँ। गुरु रविदास एक महान संत और धार्मिक सुधारक थे, जिन्होंने अपना जीवन मानवता की सेवा के लिए समर्पित कर दिया।'' 

राष्ट्रपति ने आगे कहा कहा कि गुरु रविदास जी ने मानव जाति को समता और न्याय तथा शांति और सौहार्द का संदेश दिया। वह आजीवन सामाजिक सामंजस्य और बंधुत्व के प्रसार के लिए कार्य करते रहे। उन्होंने कहा, ‘‘आइए इन महान संत की जयंती पर, हम सब उनकी शिक्षाओं का अनुसरण करते हुए मानवता के हित में, सामाजिक ताने-बाने और बंधुत्व को मजबूत बनाने के लिए एकजुट होकर आगे बढ़ें।'' 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Recommended News

Related News