राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भी ली कोरोना वैक्सीन की पहली डोज, देशवासियों से की खास अपील

punjabkesari.in Wednesday, Mar 03, 2021 - 03:07 PM (IST)

नेशनल डेस्क: देश में 1 मार्च से शुरू हुआ कोरोना वैक्सीन का दूसरा चरण जारी है। इसी क्रम में बुधवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने आर्मी रिसर्च और रिफरल अस्पताल में कोरोना की पहली डोज ली। राष्ट्रपति के साथ उनकी बेटी भी अस्पताल मे मौजूद थीं। वैक्सीन लेने के बाद राष्ट्रपति ने वैक्सीनेशन ड्राइव को चलाने के लिए डॉक्टर्स, नर्स, हेल्थवर्कर्स और प्रशासन को धन्यवाद किया। साथ ही उन्होंने देशवासियों से अपील की कि सभी लोग कोरोना वैक्सीन जरूर लगवाएं।

PunjabKesari

बता दें कि 1 मार्च को दूसरा चरण शुरू होने पर सबसे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सुबह 6.25 पर एम्स पहुंचकर कोरोना की पहली डोज ली थी। पीएम मोदी के अलावा केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन, कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद समेत कई बड़े नेता कोरोना वैक्सीन ले चुके हैं। वैक्सीनेशन के दूसरे चरण में उन लोगों को खुराक दी जा रही है जिनकी उम्र 60 साल या उससे ऊपर है। इसके अलाव गंभीर बीमारियों से जूझ रहे रहे 45 साल के लोगों को भी वैक्सीन दी जा रही है।

PunjabKesari

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Seema Sharma

Recommended News

Related News