संविधान दिवस पर संसद के केंद्रीय कक्ष में कार्यक्रम को संबोधित करेंगे राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री

punjabkesari.in Friday, Nov 19, 2021 - 09:57 PM (IST)

नई दिल्लीः राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संविधान दिवस के अवसर पर 26 नवंबर को संसद के केंद्रीय कक्ष में एक कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। लोकसभा सचिवालय के एक बयान से यह जानकारी मिली है। लोकसभा सचिवालय के अनुसार, संसद के केंद्रीय कक्ष में संविधान दिवस के अवसर पर 26 नवंबर 2021 को एक कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इसमें कहा गया कि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने समारोह को संबोधित करने की सहमति दी है।

सचिवालय के अनुसार, इस समारोह को उपराष्ट्रपति एवं राज्यसभा के सभापति एम वेंकैया नायडू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला भी संबोधित करेंगे । इस कार्यक्रम में संसद सदस्यों को शामिल होने के लिये आमंत्रित किया गया है। गौरतलब है कि संविधान दिवस 26 नवंबर को मनाया जाता है क्योंकि 1949 में इसी दिन संविधान सभा ने भारत के संविधान को अंगीकार किया था। भारत का संविधान 26 जनवरी 1950 को लागू हुआ था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yaspal

Recommended News

Related News