राष्ट्रपति कोविंद का उनके पैतृक गांव में मुख्यमंत्री और राज्यपाल ने किया स्वागत

punjabkesari.in Sunday, Jun 27, 2021 - 06:17 PM (IST)

नेशनल डेस्क: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद रविवार सुबह कानपुर देहात जिले के परौंख गांव में अपने जन्म स्थान पहुंचे, जहां उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने उनका स्वागत किया। पुलिस अधीक्षक के जन संपर्क अधिकारी ने बताया कि पटेल और आदित्यनाथ ने राष्ट्रपति कोविंद का उनके पैतृक गांव परौंख में स्वागत किया। कोविंद अपनी पत्नी और बेटी के साथ पथरी देवी मंदिर गए, जहां उन्होंने पूजा-अर्चना की। कोविंद ने पटेल और आदित्यनाथ के साथ परौंख गांव का दौरा किया।

कोविंद परौंख गांव के प्राथमिक स्कूल पहुंचे, जहां वे लोगों को संबोधित करेंगे। कोविंद अपने पुराने परिचितों, विधायकों और भाजपा अधिकारियों सहित जनप्रतिनिधियों से भी बातचीत करेंगे। कोविंद पुखरायां जाएंगे, जहां वह 60 से अधिक लोगों से मुलाकात करेंगे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Hitesh

Recommended News

Related News