गुजरात पहुंचे राष्ट्रपति कोविंद, पीएम मोदी की मां हीराबेन से करेंगे मुलाकात

punjabkesari.in Saturday, Oct 12, 2019 - 10:03 PM (IST)

अहमदाबाद: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद दो दिवसीय दौरे पर शनिवार को गुजरात पहुंचे। अपनी यात्रा के दौरान वह रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन से उनके गांधीनगर आवास पर मुलाकात करेंगे। राज्यपाल आचार्य देवव्रत और कैबिनेट मंत्री प्रदीप सिंह जडेजा ने हवाई अड्डे पर राष्ट्रपति और उनकी पत्नी सविता की अगवानी की। बाद में राज्यपाल देवव्रत ने राष्ट्रपति और उनकी पत्नी का राजभवन में स्वागत किया जहां वह रात्रि विश्राम करेंगे। 

एक अधिकारी ने बताया कि कोविंद रविवार सुबह गांधीनगर के पास रायसन गांव जाकर हीराबेन से मिलेंगे। यहां पर हीराबेन प्रधानमंत्री मोदी के छोटे भाई पंकज मोदी के साथ रहती हैं। अधिकारी के मुताबिक, इसके बाद कोविंद रायसन के पास कोबा गांव जाएंगे जहां वह महावीर जैन अराधना केंद्र, कोबा के आचार्य पद्मसागर सूरिजी से आशीर्वाद लेंगे। अराधना केंद्र के न्यासी श्रीपाल शाह ने बताया कि यहां पर एक जैन मंदिर, एक पुस्तकालय और एक संग्रहालय है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

shukdev

Recommended News

Related News