आप के बाद अब डीएमके के लिए चुनावी रणनीति तैयार करेंगे प्रशांत किशोर

punjabkesari.in Sunday, Feb 02, 2020 - 10:04 PM (IST)

चेन्नई: विपक्षी पार्टी द्रमुक ने रविवार को कहा कि वह अगले साल तमिलनाडु में होने वाले विधानसभा चुनाव में प्रचार अभियान की रुपरेखा बनाने के लिए राजनीतिक रणनीतिकार प्रशांत किशोर की संस्था “इंडियन पोलिटिकल एक्शन कमेटी” (आईपैक) की सहायता लेगी। लगभग एक दशक तक विपक्ष में रही द्रमुक, अन्नाद्रमुक से सत्ता छीनने की यथासंभव कोशिश कर रही है। पार्टी ने कहा कि आईपैक के कई युवा पेशेवर उसके साथ काम करने को तैयार हैं। 

द्रमुक अध्यक्ष एम.के.स्टालिन ने ट्विटर पर लिखा,“यह बताते हुए प्रसन्नता हो रही है कि तमिलनाडु के कई प्रतिभाशाली और युवा पेशेवर आईपैक के बैनर तले 2021 के चुनाव में हमारे साथ आ रहे हैं और तमिलनाडु को उसका पुराना गौरव वापस दिलाने की योजना में सहायता करेंगे।” ट्वीट का उत्तर देते हुए आईपैक ने ट्वीट किया, “इस अवसर के लिए एम. के. स्टालिन का धन्यवाद। आईपैक की तमिलनाडु टीम द्रमुक के साथ काम करने के लिए उत्साहित है। आईपैक की टीम 2021 का चुनाव जीतने में सहायता करेगी और आपके नेतृत्व में राज्य को पुनः प्रगति के पथ पर ले जाने में योगदान देगी।”


सबसे ज्यादा पढ़े गए

shukdev

Recommended News

Related News