ED दफ्तर पहुंचे प्रफुल्ल पटेल, दाऊद के करीबी इकबाल मिर्ची मामले में होगी पूछताछ

punjabkesari.in Friday, Oct 18, 2019 - 11:04 AM (IST)

नेशनल डेस्क: पूर्व केंद्रीय मंत्री और वरिष्ठ एनसीपी नेता प्रफुल्ल पटेल शुक्रवार को पूछताछ के लिए प्रवर्तन निदेशालय (ED) के ऑफिस पहुंच गए हैं। ED ने प्रफुल्ल पटेल को दाऊद इब्राहिम के सहयोगी रहे इकबाल मिर्ची के साथ कथित लैंड डील के बारे में पूछताछ के लिए तलब किया है। 

 

ED के दस्तावेजों से खुलासा हुआ है कि प्रफुल्‍ल पटेल व उनकी पत्नी द्वारा प्रमोटेड कंपनी मिलेनियम डेवलपर्स ने कथित रूप से मिर्ची के स्वामित्व वाली जमीन पर 15 मंजिल की इमारत बनाई। मिर्ची भारत में मोस्‍ट वांटेड दाऊद इब्राहिम का सहयोगी था। 
 

बता दें कि अगस्त 2013 में मिर्ची की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई थी। मिर्ची, अंडरवर्ल्ड डॉन और 1993 में मुंबई में हुए बम धमाकों के आरोपी दाऊद इब्राहिम के साथ उन सीरियल ब्लास्ट मामले के आरोपियों में भी शामिल था। 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

vasudha

Recommended News

Related News