रामगढ़ में विद्युत निगम ने चलाया अभियान, दर्जनों कुंडियाँ काटी

punjabkesari.in Wednesday, Aug 25, 2021 - 12:38 PM (IST)

साम्बा : जम्मू विद्युत वितरण निगम (जेपीडीसीएल) की रामगढ़ उपमंडलीय इकाई ने मंगलवार को कस्बे में अभियान चलाया और दर्जनों कुंडियाँ काटी। साम्बा-विजयपुर विद्युत मंडल के कार्यकारी अभियंता बी. एन. भंडारी के दिशा-निर्देश रामगढ़ उपमंडल की टीम ने आज औचक निरीक्षण किया व कई कुंडियाँ काट डाली।

 

सहायक कार्यकारी अभियंता राजेश्वर सिंह जम्वाल और कनिष्ठ अभियंता सचिन कंगोत्रा के नेतृत्व में निगम की टीम ने रामगढ़ कस्बे व आसपास के इलाके में अभियान के दौरान 75 कनैक्शनों का निरीक्षण किया व करीब दो दर्जन कुंडियाँ काटी गई। टीम ने तारें व हीटर आदि भी जब्त कर लिए और लोगों को चेतावनी दी कि वह बिजली चोरी न करें अन्यथा उनके पर कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही बिजली उपभोक्ताओं को भी कहा गया कि वहबिजली का न्यायसंगत प्रयोग करें व बल्ब, हीटर आदि उपकरण न इस्तेमाल करें। अधिकारियों ने बताया कि आने वाले दिनों भी यह अभियान जारी रखा जाएगा व बिजली चोरों पर शिकंजा कसा जाएगा। 


‘’


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Monika Jamwal

Recommended News

Related News