भारत के ताने-बाने में भेदभाव की राजनीति से मुझे दुख होता है: ममता

punjabkesari.in Monday, Mar 02, 2020 - 12:02 AM (IST)

कोलकाताः पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने रविवार को कहा कि ‘‘भारत के ताने-बाने'' में भेदभाव की राजनीति जोड़े जाते देख उनको बहुत दुख होता है। एक मार्च को ‘‘शून्य भेदभाव दिवस'' के अवसर पर, उन्होंने लोगों से समाज से जाति, पंथ और धर्म के आधार पर सभी प्रकार के विभाजन को उखाड़ने का आग्रह किया। उनका यह बयान उस दिन आया है जब केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कोलकाता में एक सीएए के समर्थन में एक रैली की। तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो बनर्जी भाजपा पर लोगों को धार्मिक आधार पर बांटने का आरोप लगाती रही हैं।
PunjabKesari
मुख्यमंत्री ने ट्वीट किया, ‘‘आज शून्य भेदभाव दिवस पर, मुझे भारत के ताने-बाने में भेदभाव जोड़े जाने की राजनीति होते देख बहुत दुख होता है। आइए हम अपने समाज से जाति, पंथ और धर्म के आधार पर विभाजन के सभी रूपों को उखाड़ने की प्रतिज्ञा लें।''

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Pardeep

Recommended News

Related News