नई चुनौतियों से निपटने के लिए पुलिस को अपनी भूमिका बदलनी होगी: मुख्यमंत्री सरमा

punjabkesari.in Monday, Jan 03, 2022 - 06:36 PM (IST)

नेशनल डेस्क: असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने नयी चुनातियों से निपटने के लिए राज्य पुलिस द्वारा सुरक्षा एजेंसियों, खास तौर से सेना और वायुसेना के साथ समन्वय करने की जरुरत को सोमवार को रेखांकित किया। उन्होंने कहा कि अपराध से लड़ने, जांच की गुणवत्ता बेहतर बनाने और जन हितैषी बनने के लिए पुलिस को अपनी भूमिका और फोकस दोनों में बदलाव करना होगा। पुलिस अधीक्षकों के दो दिवसीय सम्मेलन के उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए सरमा ने कहा कि पुलिस बल को उग्रवाद से भी निपटना है और देश की सम्प्रभुता भी बनाए रखनी है। उन्होंने कहा कि सेना और वायुसेना के शीर्ष अधिकारी इस सम्मेलन में हिस्सा ले रहे हैं ताकि बलों के समन्वय के संबंध में अपने विचार व्यक्त कर सकें।

इस सम्मेलन में पूर्वी हवाई कमान के एओसी-इन-सी और चार कोर के जीओसी मौजूद थे। मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘अंतरराष्ट्रीय सीमा पर संघर्ष की स्थिति में हमें कानून-व्यवस्था, उग्रवाद और असम पुलिस की भूमिका पर उनके विचार जानने चाहिए।'' उन्होंने कहा, ‘‘यह सम्मेलन सिर्फ रिपोर्ट कार्ड पेश करने के लिए नहीं है, हम इसका आयोजन ऐसे कर रहे हैं ताकि आप नये दृष्टिकोण के साथ लौट सकें।''


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Hitesh

Recommended News

Related News