लॉकडाउन में कैंसर रोगी के लिए मसीहा बनी पुलिस, एसएसपी ने हिमाचल से दवा मंगवा कर रोगी तक पहुंचाई

punjabkesari.in Friday, Apr 24, 2020 - 03:29 PM (IST)

साम्बा (संजीव): लॉकडाउन में पुलिस का एक नया रूप देखने को मिल रहा है। महामारी के चलते घोषित लॉकडाउन में आम लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। लेकिन सबसे अधिक परेशानी बीमार लोगों को हो रही है। वह मरीज तो और भी ज्यादा परेशान हैं जो गंभीर बीमारियों से पीड़ित हैं और जिनका इलाज राज्य से बाहर चल रहा है। ऐसे में उन्हें दवाईयों की कमी का सामना करना पड़ रहा है। जिले में भी एक ऐसा ही मामला सामने आया है। जहां पर कैंसर मरीज को दवाईयों की जरूरत थी लेकिन लॉकडाउन के चलते दवा नहीं मिल पा रही थी। ऐसे में जिला पुलिस के एसएसपी मरीज के लिए मसीहा बनकर आए।

PunjabKesari

गुड़ा सलाथीयाँ के रहने वाले एक ब्लड कैंसर के रोगी की दवा खत्म होगई थी लेकिन लॉकडाउन के चलते उसका राज्य से बाहर जा पाना बेहद मुश्किल था। इसी दौरान रोगी के परिजनों से गांव के गाईङ्क्षडग एंड काऊंसङ्क्षलग सेल से संपर्क किया। सेल के संचालक ने जिला एसएसपी से बात की। एसएसपी शक्ति पाठक को बताया गया कि हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला से इस कैंसर रोगी की दवा मिलेगी। एसएसपी ने हिमाचल पुलिस से संपर्क कर अगले ही दिन दवा मंगवा कर पुलिस कर्मी के हाथ रोगी के घर पहुंचा दी। रोगी व उसके परिजनों यहाँ इस मदद के लिए पुलिस का आभार व्यक्त कर रहे हैं वहीं आम लोगों में भी पुलिस के इस मानवीय चेहरे की जमकर प्रशंसा हो रही है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Monika Jamwal

Recommended News

Related News