पुलिस ने चेकिंग के लिए बाइक रोकी तो युवक बोला, ‘मेरा भाई वकील है, जिन्होंने अभी तुम्हें पीटा था’

punjabkesari.in Friday, Nov 15, 2019 - 12:16 PM (IST)

नई दिल्ली:‘मेरा भाई वकील है,जिन्होंने अभी तुम्हें पीटा था और मैं तुम सब लोगों को देख लूंगा’ दरअसल, दरियागंज इलाके में पुलिस वाहनों की चेकिंग कर रही थी। तभी बिना हेलमेट पहने एक युवक बाइक लेकर आ रहा था। पुलिस ने उसे चेकिंग के लिए रोक लिया। बिना हेलमेट टोकने और कागज मांगने से गुस्साए बाइक सवार ने अपने वकील भाई की धौंस देते हुए तीस हजारी कोर्ट की याद दिला दी। धमकी से नाराज ट्रैफिककर्मियों ने युवक की बाइक ही जब्त कर ली, जबकि चालान पर इस धमकी को लिखकर तीस हजारी कोर्ट भेज दिया। हालांकि, वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने सोशल मीडिया पर वायरल हुए चालान की पुष्टि की है, लेकिन खुलकर कुछ नहीं बोल रहे हैं।


बाइक पर पेट्रोलिंग कर रहे थे पुलिसकर्मी
जानकारी के अनुसार, बुधवार सुबह करीब 10:00 एएसआई सहित कांस्टेबल राजघाट स्थित बाइक पर पेट्रोलिंग कर रहे थे। इस दौरान एक बाइक पर दो युवक बिना हेलमेट सफर करते नजर आए, जबकि चेकिंग के दौरान उनके पास न ही ड्राइविंग लाइसेंस था और न ही आरसी थीं। ट्रैफिककर्मियों ने रोकर ड्राइवर से बाइक के कागजात मांगे, लेकिन वह दोनों बहस करने लगे। चालान करने की बात पर युवक ने एएसआई को धमकी दी कि ‘मेरा भाई वकील है और तुम लोगों (पुलिस) को अभी पीटा था, अगर मेरा चालान काटा तो मैं तुम सब को देख लूंगा। इस धमकी को सुनते ही पुलिसकर्मियों ने बाइक का चालान कर दिया। 
 

पुलिसकर्मियों से बहस करने लगे दोनों युवक
इस बीच दोनों युवक पुलिसकर्मियों ने बहस करने लगे, लेकिन इससे पहले कि स्थिति खराब होती पुलिसकर्मियों ने ट्रैफिक नियम उल्लंघन के तहत बाइक को जब्त कर लिया। धमकी से गुस्साए ट्रैफिककर्मियों ने युवक की बातों को चालान पर लिख दिया है, जबकि चालान को तीस हजारी कोर्ट के जिला दंडाधिकारी पंकज अरोड़ा की कोर्ट में भेज दिया गया है। गौरतलब है कि बीते 2 नवम्बर को तीस हजारी कोर्ट में पुलिस और वकीलों के बीच विवाद और उसके बाद हाथापाई की खबर सामने आई थी। तब से लेकर अब तक वकील हड़ताल पर चल रहे हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Anil dev

Recommended News

Related News