कृषि बिल पर गुस्से में किसान, प्रदर्शन को देखते हुए दिल्ली बॉर्डर पर भारी दिल्ली पुलिस तैनात

punjabkesari.in Sunday, Sep 20, 2020 - 02:12 PM (IST)

नेशनल डेस्कः दिल्ली पुलिस ने रविवार को कहा कि उसने पड़ोसी राज्यों में किसानों के प्रदर्शन के मद्देनजर ऐहतियाती तौर पर सीमावर्ती इलाकों में पुलिकर्मी तैनात किए हैं। पुलिस के अनुसार गाजियाबाद की ओर अशोक नगर के निकट बल की दो कंपनियां तैनात की गई हैं। फिलहाल सीमा पर कोई प्रदर्शनकारी नहीं है। पुलिस ने दिल्ली-हरियाणा सीमा पर भी सतर्कता बढ़ा दी है।

 

पुलिस उपायुक्त (पूर्वी) जसमीत सिंह ने कहा कि हमने दिल्ली-उत्तर प्रदेश सीमा पर ऐहतियाती तौर पर पुलिसकर्मी तैनात किए हैं। गौरतलब है कि भारतीय किसान यूनियन की हरियाणा इकाई ने घोषणा की थी कि वह केंद्र सरकार के कृषि अध्यादेशों के खिलाफ रविवार को राज्यव्यापी प्रदर्शन करेगी। इस दौरान उसके सदस्य तीन घंटे के लिए चक्का जाम करेंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News