6 सालों से रखी अवैध शराब की पेटियों को पुलिस ने डंपिंग ग्राउंड में की नष्ट

punjabkesari.in Thursday, Apr 15, 2021 - 09:50 PM (IST)

पंचकूला के सेक्टर 23 के डंपिंग ग्राउंड में पुलिस विभाग ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम देता हुए,.. लगभग 6 सालों से रखी अवैध शराब को डंपिंग ग्राउंड में को पुलिसकर्मियों की मौजूदगी में नष्ट किया गया,.. पेटियों को नष्ट करते वक़्त पंचकूला के सेक्टर 5 के एस.एच.ओ ललित कुमार। एस.एच.ओ चंडीमंदिर अरविंद कुमार, एसीपी सतीश कुमार व पंचकूला ड्यूटी मजिस्ट्रट और कालका की नायाब तहसीलदार पूनम सिंह की अगवाई में ये सभी शराब की पेटिया नष्ट की गई। करीब 8 ट्रालिया भरकर शराब की पेटिया यहां लाई गई और 2 जेसीबी और 1 रोड रोलर की मदद से ये सभी शराब की पेटिया नष्ट की गई।

गौरतलब है की 2014 से 2020 तक जितनी भी शराब पुलिस ने पकड़ी थी उसे पुलिस द्वारा नष्ट करने का काम किया गया,.. 5,632 शराब की बोतलों के साथ , 1,74,168 क्वाटर और 70 बोतल बीयर को नष्ट किया गया है

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Dishant Kumar

Recommended News

Related News