शादी में मास्क न पहनने को लेकर उठा बवाल, पुलिसकर्मी ने चला दी गोली

punjabkesari.in Wednesday, May 05, 2021 - 04:39 PM (IST)

राजोरी: मामूली विवाद पर जम्मू कश्मीर पुलिस के एक एसपीओ ने एक शादी समारोह में गोली चला दी। उस पर आरोप है कि उसने मास्क नहीं पहनने पर कुछ युवकों से पहले बहस की और उसके बाद अपनी सर्विस राइफल से गोली चला दी। एसपीओ मौजूदा समय में नगरपालिका कमेटी के चेयरमैन का पीएसओ है। उस पर कानूनी कार्रवाई के लिए उसे हिरासत में लिया गया है।


जानकारी के अनुसार पीएसओ अश्विनी शर्मा कोआईपीसी की धारा 307 और 336 के तहत हिरासत में लिया गया है। उसने हवाई फायर किये थे। हांलाकि इस दौरान किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। शादी समारोह में शामिल लोगों ने उसके खिलाफ प्रदर्शन किया था और कार्रवाई की मांग की थी।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Monika Jamwal

Recommended News

Related News