पी.ओ.के. में लगी आग नो मैंस लैंड माइन फील्ड तक पहुंची, दर्जनों बारूदी सुरंगें फटीं, धमाकों से दहला क्षेत्र

punjabkesari.in Sunday, Nov 21, 2021 - 12:07 PM (IST)

नेशनल डेस्क: जिले में भारत-पाक नियंत्रण रेखा पर स्थित दिगवार सैक्टर के उस पार पाक अधिकृत क्षेत्र में लगी आग मंगलवार को देर रात्रि नो मैंस लैंड में माइन फील्ड तक पहुंच गई, जिससे माइन फील्ड में दुश्मन की घुसपैठ को रोकने के लिए बिछाई गई बारूदी सुरंगों में विस्फोट होने लगे। विस्फोट की आवाजें दिगवार एवं आस-पास के क्षेत्रों तक सुनाई दे रही थीं। 

जानकारी के अनुसार देर रात नियंत्रण रेखा के पास स्थित नक्करकोट क्षेत्र के उस पार पी.ओ.के. में अचानक आग के शोले दिखाई देने लगे, आग धीरे-धीरे तेज हवा के साथ नियंत्रण रेखा के आगे नो मैंस लैंड को पार करते हुए माइन फील्ड तक पहुंच गई। 

आग के माइन फील्ड तक पहुंचने से भारतीय सेना भी सतर्क हो गई। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका, परन्तु अक्सर पाक सेना और आतंकियों की मंशा आग से बारूदी सुरंगों को तबाह कर आतंकियों की घुसपैठ को सुरक्षित व आसान बनाना होता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Hitesh

Recommended News

Related News