दिल्ली-NCR में PNG की कीमतों में 4.25 रुपए की बढोतरी, बढ़ी कीमतें आज से लागू

punjabkesari.in Thursday, Apr 14, 2022 - 08:22 AM (IST)

नई दिल्लीः दिल्ली वालों की रसोई के बजट को एक बार फिर झटका लगा है। दिल्ली में पीएनजी के दाम बढ़ गए हैं। खाना पकाने में उपयोग होने वाली PNG यानी पाइप्ड नेचुरल गैस की कीमत में प्रति एससीएम 4.25 रुपए का इजाफा हुआ है। इनपुट गैस की लागत में आंशिक वृद्धि को कवर करने के लिए घरेलू पीएनजी की कीमतों में बढ़ोतरी की गई है। 
PunjabKesari
नई दरें 14 अप्रैल यानी गुरुवार से लागू हो जाएंगी। अब दिल्ली में पीएनजी की नई दर 45.86 रुपए प्रति एससीएम हो गई है। इससे पहले मंगलवार रात से महाराष्ट्र में पीएनजी और सीएनजी के दाम बढ़ गए हैं। गाजियाबाद की बात करें, तो इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड के अनुसार, यहां पीएनजी की नई कीमत 45.96 रुपये प्रति एससीएम होगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Recommended News

Related News