तेजपुर से ताजी लीची भेजने के लिए प्रधानमंत्री ने असम के सीएम हिमंत को धन्यवाद दिया

punjabkesari.in Friday, Sep 02, 2022 - 12:41 AM (IST)

गुवाहाटीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तेजपुर से ताजा लीची भेजने पर बृहस्पतिवार को असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा को धन्यवाद दिया। शर्मा को भेजे पत्र में मोदी ने इस सद्भाव की तारीफ की। उन्होंने लिखा, ‘‘जैविक तौर तरीके से उगाई गई और उच्च गुणवत्ता के जीआई टैग वाली तेजपुर की लीची अंतरराष्ट्रीय बाजार में अपने लिए एक जगह बना रही है।'' 

शर्मा ने प्रधानमंत्री का पत्र ट्वीट किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि तेजपुर की लीची का स्वाद दुनिया को अपनी ओर खीचेंगी और ‘वोकल फोर लोकल' की भावना को मजबूत करेगी। उन्होंने कहा कि प्रशंसा पत्र से स्थानीय लीची किसानों को और मेहनत करने का प्रोत्साहन मिलेगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Recommended News

Related News