घर, बिजली, पानी के लिए दशकों तक करना पड़ा इंतजार... पीएम के संबोधन की बड़ी बातें इस प्रकार

punjabkesari.in Tuesday, Aug 10, 2021 - 03:15 PM (IST)

नेशनल डेस्क:  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को पूर्ववर्ती सरकारों पर निशाना साधते हुए कहा कि पिछले साढ़े सात दशक की प्रगति को देखकर ऐसा लगता है कि कुछ हालात ऐसे भी थे जिन्हें दशकों पहले बदला जा सकता था।  'प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना' के द्वितीय चरण की शुरुआत के दौरान पीएम मोदी के संबोधी की बड़ी बातें इस प्रकार:-

 

गरीब माताओं को मुसीबतों का करना पड़ा सामना: पीएम मोदी

  • "हम आजादी के 75वें वर्ष में प्रवेश करने वाले हैं। 
  • ऐसे में बीते साढ़े सात दशकों की प्रगति को  देखते हैं तो पाते हैं कि कुछ स्थितियां ऐसी थी जिनको कई दशकों पहले बदला जा सकता था।
  • घर, बिजली, पानी, शौचालय, रसोई गैस, सड़क, अस्पताल और स्कूल जैसी अनेक मूल आवश्यकताएं हैं
  • इनकी पूर्ति के लिए दशकों का इंतजार देशवासियों को करना पड़ा। यह दुखद है। 
  • इसका सबसे ज्यादा नुकसान किसी ने उठाया है तो हमारी माताओं और बहनों ने उठाया है। 
  • खासकर गरीब माताओं और बहनों को मुसीबत झेलनी पड़ी है।

 

 समस्याओं का समाधान खोजना होगा: पीएम मोदी 

  • साथियों, ऐसी स्थिति के साथ क्या हम आजादी के 100 वर्ष की तरफ बढ़ सकते हैं। 
  • क्या हमारी ऊर्जा सिर्फ मूलभूत जरूरतों को पूरा करने में ही लगी रहेगी। 
  • जब मूलभूत सुविधाओं के लिए कोई परिवार, कोई समाज संघर्ष करता रहेगा तो वह अपने बड़े सपनों को कैसे पूरा कर सकता है। 
  • सपने पूरे हो सकते हैं, जब तक यह विश्वास समाज को नहीं मिलेगा तब तक उनको पूरा करने का आत्मविश्वास वह कैसे जुटा पाएंगे।’’
  • वर्ष 2014 में जब देश ने हमें सेवा का अवसर दिया तो ऐसे ही सवालों को हमने खुद से पूछा। 
  • तब एकदम स्पष्ट था कि इन सारी समस्याओं का समाधान हमें एक तय समय के भीतर ही खोजना होगा।


 करोड़ों गरीबों के पक्के घर बने: पीएम मोदी 

  • हमारी बेटियां घर और रसोई से बाहर निकलकर राष्ट्र निर्माण में व्यापक योगदान तभी दे पाएंगी
  • जब पहले घर और रसोई से जुड़ी समस्याएं हल होंगी इसलिए बीते छह सालों में ऐसे हर समाधान के लिए मिशन मोड पर काम किया गया है।
  • स्वच्छ भारत मिशन के तहत देश भर में करोड़ों शौचालय बनाए गए हैं।
  • प्रधानमंत्री आवास योजना में करोड़ों गरीबों के पक्के घर बने। 
  • इन घरों में अधिकतर का मालिकाना हक बहनों के नाम पर है। 
  • सौभाग्य योजना के जरिए लगभग तीन करोड़ परिवारों को बिजली कनेक्शन दिया गया। 
  • आयुष्मान भारत योजना 50 करोड़ से अधिक लोगों को पांच लाख रुपये तक के मुफ्त इलाज की सुविधा दे रही है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

vasudha

Recommended News

Related News