100 Powerful Indians: देश में सबसे पॉवरफुल PM नरेंद्र मोदी, जानें राहुल गांधी की पोजीशन

punjabkesari.in Thursday, Mar 31, 2022 - 02:25 PM (IST)

नेशनल डेस्क: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता बढ़ती ही जा रही है। पीएम मोदी देश के 100 सबसे शक्तिशाली लोगों की लिस्ट (Most Powerful Indians) में पहले नंबर पर हैं। इस लिस्ट में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, मोहन भागवत, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और सपा प्रमुख अखिलेश यादव भी शामिल हैं। 

 

फिर छाए पीएम मोदी
100 पॉवरफुल लोगों की सूची इंडियन एक्सप्रेस ने जारी की है। रिपोर्ट के अनुसार, मोदी के आलोचकों का मानना था कि कोरोना और कृषि कानूनों को वापस लेने से उनकी छवि खराब हुई है लेकिन रिपोर्ट के मुताबिक उनकी छवि में निखार आया है। पीएम मोदी की राजनीतिक छवि पर कृषि कानून का कोई असर नहीं पड़ा है। यूक्रेन पर रूसी आक्रमण से दूर रहना और फिर भी 22,000 भारतीयों को युद्ध क्षेत्र से बाहर निकालने के लिए यूरोपीय देशों तक पहुंचना उनके नेतृत्व को एक जबरदस्त कूटनीतिक सफलता के रूप में देखा जा रहा है। 

 

अमित शाह का भी प्रभाव कम नहीं
रिपोर्ट में कहा गया कि जेपी नड्डा के भाजपा अध्यक्ष होने के बावजूद अमित शाह का पार्टी में काफी प्रभाव है। केंद्रीय गृह मंत्री के रूप में वह सरकार में प्रभावी नंबर 2 बने हुए हैं। हालांकि यूपी विधानसभा चुनाव के दौरान पीएम मोदी और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ दोनों ही भाजपा के प्रचार के चेहरे थे। शाह को पार्टी का कैडर को सक्रिय करने के लिए कदम उठाना पड़ा क्योंकि किसान आंदोलन के बीच पश्चिमी यूपी में पार्टी को कड़ी टक्कर मिली।

 

शक्तिशाली लोगों में योगी और ममता का भी नाम
तीसरे पर RSS चीफ मोहन भागवत हैं। 96 बिलियन डॉलर (फोर्ब्स के अनुसार) की कुल संपत्ति के साथ सबसे अमीर भारतीय मुकेश अंबानी सबसे शक्तिशाली लोगों की लिस्ट में 5वें स्थान पर हैं। हाल ही में संपन्न हुए उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव में शानदार जीत दर्ज करने वाले योगी आदित्यनाथ 100 सबसे शक्तिशाली लोगों की लिस्ट में छठे स्थान पर मौजूद हैं। लिस्ट में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का भी नाम है, जो 11वें स्थान पर हैं। 

 

ये भी लिस्ट में

  • चौथे पर जेपी नड्डा
  • पांचवें पर मुकेश अंबानी
  • लिस्ट में सातवें नंबर पर गौतम अडानी
  • सातवें पर गौतम अडानी
  • आठवें नंबर पर राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल
  • 9वें नंबर पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल 
  • 10वें नंबर पर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण मौजूद
  •  रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 13वें
  •  16वें पर उद्धव ठाकरे
  •  17वें पर शरद पवार
  •  27वें पर सोनिया गांधी
  • 51वें पर राहुल गांधी
  • 56वें पर अखिलेश यादव हैं

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

seema

Recommended News

Related News