कोरोना के हालात पर PM नरेंद्र मोदी ने सात राज्यों के मुख्यमंत्रियों की बुलाई बैठक

punjabkesari.in Saturday, Sep 19, 2020 - 09:43 PM (IST)

नई दिल्लीः कोरोना के हालात को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के सात राज्यों के मुख्यमंत्रियों की बैठक बुलाई है। कोरोना वायरस संक्रमण के मौजूदा चिंताजनक हालात को लेकर यह बैठक होगी। यह बैठक 23 सितंबर को वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग से होगी. इस बैठक में दिल्ली, यूपी, आंध्र प्रदेश, पंजाब, महाराष्ट्र समेत सात राज्यों के मुख्यमंत्री शामिल होंगे।

गौरतलब है कि भारत में कोरोना वायरस संक्रमण रोज बढ़ रहा है। हर रोज कोविड 19 के मामले बढ़ रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शनिवार सुबह जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 53,08,014 हो गई है. पिछले 24 घंटों में (शुक्रवार सुबह 8 बजे से लेकर शनिवार सुबह 8 बजे तक) कोरोना के 93,337 नए मामले सामने आए हैं।

इस दौरान देश में 1247 कोरोना संक्रमितों की मौत भी हुई है। बीते 24 घंटों में 95,880 लोग ठीक हुए हुए हैं। यह एक दिन में ठीक होने वालों की अब तक की सबसे बड़ी संख्या है। 42,08,431 मरीज ठीक हो चुके हैं और अब तक 85,619 लोगों की जान गई है। रिकवरी रेट की बात करें तो यह मामूली बढ़ोतरी के बाद 79.28 प्रतिशत पर पहुंच गया है। पॉजिटिविटी रेट 10.58 प्रतिशत है। 18 सितंबर को 8,81,911 कोरोना सैंपल टेस्ट किए गए। अभी तक कुल 6,24,54,254 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं। रिकवरी के मामले में दुनियाभर के देशों में अब भारत पहले स्थान पर पहुंच गया है।

देश के लगभग सभी राज्यों से कोरोना मरीज सामने आ रहे हैं। कई राज्य ऐसे भी हैं, जो इस महामारी से मुक्त हो चुके थे लेकिन प्रवासियों के राज्य में दाखिल होने से वह फिर से इस संक्रमण की जद में आ गए। कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य महाराष्ट्र है। देश में केवल सितंबर महीने में अब तक 16,86,769 नए संक्रमण के मामले सामने आए हैं जबकि 21,150 लोगों की मौत हुई। कुल एक्टिव मामलों की संख्या 10,13,964 है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Yaspal

Recommended News

Related News