ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री मॉरिसन ने आम की चटनी के साथ खाए समोसे, PM मोदी को कहा- "Sorry..."

punjabkesari.in Sunday, May 31, 2020 - 02:14 PM (IST)

सिडनीः ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन ने वीकएंड पर रविवार को भारत के पंसदीदा व्यंजनों में से एक समोसे खाए और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को याद किया। मॉरिसन ने ट्वीट कर कहा, ' ये रहा रविवार का ‘स्कॉ-मोसा’। मैंने इन्हें आम की चटनी के साथ तैयार किया है। ये शाकाहारी हैं। इस हफ्ते में प्रधानमंत्री मोदी के साथ वीडियो लिंक के जारिए बैठक करूंगा और इसे उनके साथ शेयर करना पसंद करता। लेकिन सॉरी.. फिलहाल मैं उनके साथ इन्हें सांझा नहीं कर पाऊंगा। ' मॉरिसन ने अपनी ट्वीट के साथ एक तस्वीर भी पोस्ट की, जिसमें वे हाथों में समोसा और आम की चटनी की ट्रे लिए नजर आ रहे हैं।

PunjabKesari

उन्होंने अपने इस ट्वीट में मोदी को भी टैग किया। बता दें कि ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री मॉरिसन और मोदी की बैठक 4 जून को वीडियो लिंक के जरिए होगी। इसमें दोनों देशों के हितों से जुड़े मुद्दों पर चर्चा होगी। बैठक में भारत और ऑस्ट्रेलिया विज्ञान और प्रौद्योगिकी, सैन्य रसद समेत कुछ अन्य अहम द्विपक्षीय समझौतों पर हस्ताक्षर करेंगे। इससे पहले कोरोना से निपटने के लिए मोदी की अपील पर हुई जी-20 देशों की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में मॉरिसन और मोदी की बातचीत हुई थी।

PunjabKesari

बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी ने पिछले साल जून में जापान के ओसाका में हुए जी-20 समिट में हिस्सा लिया था। इसमें ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री मॉरिसन और मोदी के बीच दोस्ताना संबंध सामने आए थे। मॉरिसन ने समिट के बाद मोदी के साथ सेल्फी ली थी। इसके बाद मॉरिसन ने खुद ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी थी। उन्होंने मोदी की तारीफ करते हुए उन्हें एक अच्छा इंसान बताया था। मॉरिसन ने मोदी के साथ अपनी एक तस्वीर भी पोस्ट की थी।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News