मणिपुर-त्रिपुरा, मेघालय के स्थापना दिवस पर PM मोदी की शुभकामनाएं, बोले-सभी राज्य नई ऊंचाइयों को छुए

punjabkesari.in Thursday, Jan 21, 2021 - 11:55 AM (IST)

नेशनल डेस्क: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने मणिपुर, त्रिपुरा और मेघालय के स्थापना दिवस पर वहां के लोगों को गुरुवार को बधाई और शुभकामनाएं दीं। मोदी ने ट्वीट किया कि राज्य स्थापना दिवस पर मणिपुर के लोगों को बधाई। भारत को राष्ट्रीय विकास (National development) में राज्य के योगदान पर गर्व है। साथ ही उन्होंने कहा कि राज्य नवोन्मेष (Innovation) और खेल कूद संबंधी प्रतिभा का गढ़ है।

PunjabKesari

मोदी ने राज्य को उसकी विकास यात्रा के लिए शुभकामनाएं दीं। एक अन्य ट्वीट में उन्होंने कहा कि त्रिपुरा के स्थापना दिवस पर राज्य के लोगों को शुभकामनाएं। त्रिपुरा की संस्कृति और लोगों के गर्मजोशी वाले स्वभाव की समूचे भारत में लोग सराहना करते हैं। राज्य ने अलग-अलग क्षेत्रों में शानदार प्रगति की है। कामना है कि यही भावना कायम रहे।

PunjabKesari

मेघालय के लोगों को शुभकामनाएं देते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि राज्य को भलमनसाहत और भाईचारे की भावना के लिए जाना जाता है। उन्होंने कहा कि मेघालय के युवा रचनात्मक और उद्यमशील हैं। कामना है कि राज्य आगामी दिनों में प्रगति की नई ऊंचाइयों को छुए।

PunjabKesari

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News