पीएम मोदी ने दी ईद, अक्षय तृतीया की शुभकामनाएं, बोले- सामूहिक प्रयास से जीतेंगे कोरोना से जंग

punjabkesari.in Friday, May 14, 2021 - 08:56 AM (IST)

नेशनल डेस्क: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने  देशवासियों को ईद, अक्षय तृतीया और परशुराम जयंती की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हम सामूहिक प्रयास से  कोरोना से जंग जीतेंगे। पीएम मोदी ने शुक्रवार को ट्वीट कर लिखा कि  "ईद-उल-फितर के शुभ अवसर पर शुभकामनाएं। सभी के अच्छे स्वास्थ्य और कल्याण के लिए प्रार्थना करता हूं।  हम एकसाथ मिलकर वैश्विक महामारी को दूर कर सकते हैं और मानव कल्याण को आगे बढ़ाने की दिशा में काम कर सकते हैं. ईद मुबारक!"

PunjabKesari

पीएम मोदी ने एक अन्य ट्वीट में लिखा कि ट्वीट में लिखा कि सभी देशवासियों को अक्षय तृतीया की मंगलकामनाएं। शुभ कार्यों की सिद्धि से जुड़ा यह पावन पर्व कोरोना महामारी पर विजय के हमारे संकल्प को साकार करने की शक्ति प्रदान करें। भगवान परशुराम की जयंती के पावन अवसर पर सभी देशवासियों को शुभकामनाएं।

PunjabKesari
वहीं  केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नक़वी ने ईद पर अपने घर पर नमाज़ अदा की। मुख्तार अब्बास नक़वी ने कहा, कि भी की सेहत और सलामती की दुआओं के साथ ईद की शुभकामनाएं। हमें प्रिकॉशन, प्रिवेंशन और प्रेयर के जरिए ही इस महामारी से भारत और पूरी दुनिया की इंसानियत को निजात दिलानी है।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

vasudha

Recommended News

Related News