कोरोना के मामलों ने बढ़ाई चिंता, PM मोदी गुरुवार को सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ करेंगे अहम बैठक

punjabkesari.in Tuesday, Jan 11, 2022 - 03:07 PM (IST)

नेशनल डेस्क: देश में कोरोना की बढ़ती रफ्तार ने सरकार की चिंता को भी बढ़ा दिया है। कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक करेंगे। पीएम मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक करेंगे। आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक बैठक में कोरोना की स्थिति और उपायों पर चर्चा होगी। बता दें कि इससे पहले पीएम मोदी ने रविवार को अधिकारियों के साथ कोरोना को लेकर उच्च स्तरीय बैठक की थी जिसमें उन्होंने कई दिशा-निर्देश दिए थे। बता दें कि देश में कोरोना के 1,68,063 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 3,58,75,790 हो गए।

 

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मंगलवार को सुबह 8 बजे जारी आंकड़ों के मुताबिक इनमें 4,461 मामले ओमिक्रॉन के भी हैं। आंकड़ों के मुताबिक देश में 208 दिनों के बाद उपचाराधीन मरीजों की संख्या सर्वाधिक 8,21,446 दर्ज की गई जबकि 277 और मरीजों की मौत होने से कोविड-19 के मृतकों की संख्या 4,84,213 पर पहुंच गई है। ओमीक्रोन के 4,461 मामलों में से 1,711 लोग अब तक स्वस्थ हो चुके हैं या विदेश लौट गए हैं। महाराष्ट्र में सर्वाधिक 1,247 मामले सामने आए हैं।

 

इसके बाद राजस्थान में 645, दिल्ली में 546, कर्नाटक में 479 और केरल में 350 मामले दर्ज किए गए हैं। सोमवार को कोरोना की चपेट में कई बड़े नेता भी आए हैं। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, भाजपा अध्यक्ष  जेपी नड्डा, कर्नाटक के सीएम बसवराज बोम्मई, बिहार के सीएम नीतीश कुमार कोरोना पॉजिटिव आए हैं। पिछले दिनों दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी संक्रमित हो चुके हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Seema Sharma

Recommended News

Related News