अयोध्या की धरती से देश को संबोधित करेंगे PM मोदी, स्वागत से लेकर पूजन तक ये है पूरा शेडयूल

punjabkesari.in Tuesday, Aug 04, 2020 - 12:00 PM (IST)

नेशनल डेस्क: अयोध्या राम लला के स्वागत के लिए तैयार है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल यानी 5 अगस्त को राम नगरी में पहुंचकर भव्य राम मंदिर की आधारशिला रखेंगे। राम मंदिर भूमि पूजन के ठीक बाद वह देश को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी तकरीबन तीन घंटे राम की नगरी में गुजारेंगे, वह तय कार्यक्रम के मुताबिक ही राम मंदिर से जुड़े कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे। 

PunjabKesari

अयोध्या में पीएम मोदी का मिनट 2 मिनट कार्यक्रम

अयोध्या में तीन घंटे का प्रवास। 

  • 5 अगस्त की सुबह दिल्ली से प्रस्थान। 
  • 9:35 बजे दिल्ली से उड़ेगा विशेष विमान। 
  • 10:35 बजे लखनऊ एयरपोर्ट पर लैंडिंग। 
  • 10:40 बजे हेलिकॉप्टर से अयोध्या के लिए प्रस्थान। 
  • 11:30 बजे अयोध्या साकेत कॉलेज के हेलीपैड पर लैंडिंग। 
  • 11:40 बजे हनुमान गढ़ी पहुंच कर 10 मिनट दर्शन-पूजन। 
  • 12 बजे राम जन्मभूमि परिसर पहुंचने का कार्यक्रम। 
  • 10 मिनट में रामलला विराजमान का दर्शन- पूजन। 
  • 12:15 बजे रामलला परिसर में पारिजात का पौधारोपण। 
  • 12:30 बजे भूमिपूजन कार्यक्रम का शुभारंभ। 
  • 12:40 बजे राम मंदिर की आधारशिला की स्थापना। 
  • 2:05 बजे साकेत कॉलेज हेलीपैड के लिये प्रस्थान। 
  • 2:20 बजे लखनऊ के लिए उड़ेगा हेलिकॉप्टर। 

PunjabKesari

अलग-अलग जगहों पर होगा पीएम मोदी का स्वागत 
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत अलग-अलग जगहों पर अलग-अलग लोगों द्वारा किया जाएगा।  जिसके तहत साकेत महाविद्यालय के हेलीपैड पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, जिलाधिकारी अनुजा झा के साथ ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय उनका स्वागत करेंगे। इसके बाद राम जन्मभूमि पर स्वागत की जिम्मेदारी अयोध्या के राजा विमलेंद्र मोहन, राम मंदिर भवन निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्रा और ट्रस्ट के अध्यक्ष नृत्य गोपाल दास करेंगें 

PunjabKesari

हनुमानगढी के करेंगे दर्शन 
जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी हनुमानगढी के दर्शन के उपरांत 1230 बजे भूमि पूजन स्थल पधारेंगे। वह यहां पारिजात का एक पौधा भी रोपेंगे। मोदी के साथ मंच पर उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल,मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ,राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत और श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपालदास होंगे।      
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

vasudha

Recommended News

Related News