PM मोदी 10 जून को गुजरात के नवसारी में आदिवासियों के सम्मेलन को  करेंगे संबोधित

punjabkesari.in Wednesday, Jun 01, 2022 - 10:10 PM (IST)

नवसारीः प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 10 जून को गुजरात के नवसारी जिले के खुदवेल गांव में आदिवासियों के एक सम्मेलन को संबोधित करेंगे। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।

लगभग 3 लाख आदिवासियों के शामिल होने की उम्मीद
चिखली तालुका के गांव में ‘‘आदिवासी गौरव सम्मेलन'' में नवसारी, तापी, डांग और वलसाड जिलों सहित दक्षिण गुजरात क्षेत्र के लगभग तीन लाख आदिवासियों के शामिल होने की उम्मीद है। स्थानीय प्रशासन ने कहा कि गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल भी सभा में शामिल होंगे। राज्य के मुख्य सचिव पंकज कुमार ने मंगलवार को तैयारियों का जायजा लेने के लिए कार्यक्रम स्थल का दौरा किया और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। 

गौरतलब है कि विस्थापन के डर से प्रस्तावित पार-तापी-नर्मदा नदी-संपर्क परियोजना के खिलाफ कुछ महीने पहले स्थानीय विधायक अनंत पटेल के नेतृत्व में इस क्षेत्र के आदिवासियों ने बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन शुरू किया था। गुजरात के मुख्यमंत्री ने पिछले महीने घोषणा की थी कि इस परियोजना को रद्द कर दिया गया है। हालांकि, गुजरात आदिवासी कांग्रेस के अध्यक्ष अनंत पटेल अभी भी इस परियोजना को रद्द करने को लेकर ‘‘श्वेत पत्र'' की मांग कर रहे हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Recommended News

Related News