कोरोना से जंग: 10 राज्यों के सीएम के साथ मिलकर PM मोदी ने तैयार किया 'मेगा प्लान'

punjabkesari.in Tuesday, Aug 11, 2020 - 01:51 PM (IST)

नेशनल डेस्क: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को कहा कि कोरोना से जंग सही दिशा में आगे बढ़ रही है। कोरोना वायरस महामारी की मौजूदा स्थिति पर 10 राज्यों के मुख्यमंत्रियों से चर्चा के बाद पीएम ने कहा कि कोरोना पर राज्यों के साथ मिलकर काम हो रहा है। वीडियो कांफ्रेंस के जरिए शुरू हुई इस बैठक में आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, तमिलनाडू, पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र, पंजाब, बिहार, गुजरात, तेलंगाना और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री शामिल हुए। ये बैठक इसलिए महत्व रखती है कि ये सभी राज्य ज्यादा जनसंख्या घनत्व वाले हैं और इनमें कोरोना संक्रमित लोगों की अच्छी खासी तादाद है।

PunjabKesari

देश में बढ़ रहा recovery rate 

  • Active cases का प्रतिशत कम हुआ है recovery rate बढ़ा है तो इसका अर्थ है कि हमारे प्रयास कारगर सिद्ध हो रहे हैं।
  • जिन राज्यों में testing rate कम है, और जहां positivity rate ज्यादा है वहां टेस्टिंग बढ़ाने की जरूरत सामने आई है। 
  • खासतौर पर बिहार, गुजरात,यूपी, पश्चिम बंगाल और तेलंगाना यहाँ टेस्टिंग बढ़ाने पर खास बल देने की बात इस समीक्षा में निकली है। 
  • आज टेस्टिंग नेटवर्क के अलावा आरोग्य सेतु ऐप भी हमारे पास है। आरोग्य सेतु की मदद से हम ये काम आसानी से कर सकते हैं। 

PunjabKesari

देश ये लड़ाई जरूर जीतेगा

  • आज इन प्रयासों के परिणाम हम देख रहे हैं। Hospitals में बेहतर management, आईसीयू बेड्स की संख्या बढ़ाने
  • जैसे प्रयासों ने भी काफी मदद की है।
  • आपके राज्यों में जमीनी हकीकत की निरंतर निगरानी करके जो नतीजे पाए गए सफलता का रास्ता उसी से बन रहा है।
  • मुझे विश्वास है कि आपके इस अनुभव की ताकत से देश ये लड़ाई पूरी तरह से जीतेगा, और एक नई शुरुआत होगी। 

PunjabKesari

बैठक में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी उपस्थित रहे। कोरोना महामारी ने जब से भारत में कदम रखा है तब से लेकर प्रधानमंत्री की राज्यों के साथ यह सातवीं बैठक थी। देश में कोरोना वायरस संक्रमण के एक दिन में सामने आने वाले मरीजों की संख्या में कमी आई है और मंगलवार को यह आंकड़ा 53,601 रहा। देश में पिछले चार दिन से लगातार 60,000 से ज्यादा नए मामले सामने आ रहे थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

vasudha

Recommended News

Related News