PM मोदी का केवड़िया दौरा आज, शीर्ष सैन्य कमांडरों को करेंगे संबोधित

punjabkesari.in Saturday, Mar 06, 2021 - 05:48 AM (IST)

नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शनिवार को गुजरात के केवड़िया में शीर्ष सैन्य अधिकारियों के एक सम्मेलन को संबोधित करेंगे। इस सम्मेलन में पहली बार जवान और जूनियर कमीशंड अधिकारी (जेसीओ) भी शिरकत करेंगे। सैन्य मामलों के विभाग (डीएमए) ने एक बयान में कहा कि सैन्य अधिकारियों का प्रमुख आयोजन ''संयुक्त कमांडर सम्मेलन'' तीन साल बाद केवड़िया में बृहस्पतिवार से शनिवार के बीच हो रहा है। 
PunjabKesari
वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि बृहस्पतिवार को आरंभ हुए इस तीन दिवसीय सम्मेलन में जवान और जेसीओ मानव संसाधन से जुड़े विषयों पर विशिष्ट सत्रों में भाग लेंगे। डीएमए ने कहा कि इस सम्मेलन में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, रक्षा मंत्रालय तथा सशस्त्र बलों के वरिष्ठ अधिकारी भी शुक्रवार को शिरकत करेंगे। साथ ही प्रमुख रक्षा अध्यक्ष जनरल विपिन रावत, थल सेना अध्यक्ष एम एम नरवणे, वायु सेना प्रमुख आर के एस भदौरिया और नौ सेना प्रमुख एडमिरल करमबीर सिंह की भी मौजूदगी रहेगी।
PunjabKesari
बयान के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सम्मेलन के आखिरी दिन शनिवार को अपना संबोधन दे सकते हैं। इस दौरान राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल भी उपस्थित रहेंगे। शीर्ष सैन्य अधिकारियों का यह सम्मेलन ऐसे समय में हो रहा है जब भारत और चीन के बीच पूर्वी लद्दाख में सेनाओं के पीछे हटने को लेकर लगातार बातचीत जारी हैं। 
PunjabKesari
गत वर्ष पांच मई को भारत और चीनी सेनाओं के बीच सीमा को लेकर गतिरोध आरंभ हुआ था। इसी साल 11 फरवरी को राजनाथ सिंह ने संसद में घोषणा की थी कि भारत और चीन सेनाओं को चरणबद्ध तरीके से पीछे हटाने पर सहमत हो गए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News