PM मोदी कल सुरीश्वर जी महाराज की जयंती पर ‘स्टैचू ऑफ पीस’ का अनावरण करेंगे

punjabkesari.in Sunday, Nov 15, 2020 - 09:18 AM (IST)

नेशनल डेस्क: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को जैनाचार्य श्री वल्लभ सुरीश्वर जी महाराज की 151वीं जयंती के अवसर पर राजस्थान के पाली में वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए ‘स्टेच्यू ऑफ पीस' का अनावरण करेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय ने शनिवार को यहां जारी एक बयान में यह जानकारी दी है। जैन संत श्री विजय वल्लभ सुरीश्वर जी महाराज (1870-1954) ने भगवान महावीर के संदेश का जीवन भर प्रसार किया।

PunjabKesari

सुरीश्वर जी महाराज ने लोगों के कल्याण, शिक्षा के प्रसार, सामाजिक कुरीतियों के उन्मूलन के लिए भी अथक परिश्रम किया। उन्होंने प्रेरणादायक साहित्य (कविता, निबंध, भक्ति भजन और स्तवन) लिखे तथा स्वतंत्रता आंदोलन और स्वदेशी अभियान में सक्रिय सहयोग दिया। उनकी प्ररेणा से कई राज्यों में कॉलेजों, स्कूलों और अध्ययन केंद्रों सहित 50 से अधिक शिक्षण संस्थान संचालित हैं।

PunjabKesari

उनके सम्मान में अनावरण की जाने वाली प्रतिमा को ‘स्टैच्यू ऑफ पीस' नाम दिया गया है। 151 इंच ऊंची यह प्रतिमा अष्टधातु से बनाई गई है और इसे राजस्थान के पाली में विजय वल्लभ साधना केंद्र जेटपुरा में स्थापित किया जा रहा है। 

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News