पीएम मोदी कल लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर देंगे जवाब

punjabkesari.in Sunday, Feb 06, 2022 - 09:54 PM (IST)

नेशनल डेस्कः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को राष्ट्रपति के अभिभाषण के धन्यवाद प्रस्ताव पर लोकसभा में अपनी बात रखेंगे। जानकारी के मुताबिक, “पीएम मोदी सोमवार शाम को लोकसभा में धन्यवाद प्रस्ताव पर जवाब देंगे। बता दें कि कोरोना की तीसरी लहर के चलते संसद के बजट सत्र की कार्यवाही दो पालियों में चल रही है। सुबह के समय राज्यसभा का संचालन होता है तो वहीं शाम को लोकसभा की कार्यवाही संचालित होती है।

बताते चलें कि बजट सत्र की कार्यवाही 31 जनवरी को शुरू हुई थी, 1 फरवरी को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आम बजट पेश किया था। बजट सत्र का पहला सत्र 11 फरवरी तक चलेगा। पहले सत्र में राष्ट्रपति के अभिभाषण के साथ साथ बजट पर चर्चा होनी है, जबकि दूसरे सत्र की कार्यवाही मार्च में शुरू होगी और अप्रैल तक चलेगा। जिसमें मोदी सरकार कई अहम बिल लेकर आ सकती है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yaspal

Recommended News

Related News